Monday, July 21, 2008

रामबरण यादव नेपाल के पहले राष्ट्रपति निर्वाचित

काठमांडौ 21 जुलाई । आज नेपाल की नव निर्वाचित सँविधान सभा ने डा. रामबरण यादव को बहुमत से देश का पहला राष्ट्रपति निर्वाचित किया । इसी प्रकार से श्री परमानन्द झा उप-राष्ट्रपति निर्वाचित किए गए है ।

राजा महेन्द्र के बाद के शाहवंशी राजाओ के समय मे नेपाल मे बहुसंख्यक मधेसीयो को दोयम दर्जे का नागरिक मानकर उनके साथ भेदभाव और उत्पीडन किया जाता था । एसे मे नेपाल मे मधेसी व्यक्तियो का राष्ट्रपति और उप- राष्ट्रपति निर्वाचित होना नए नेपाल की सृजना का संकेत देता है । मधेसी का अर्थ बिहार तथा उप्र की सिमा से सटे प्रदेश मे रहने वाले लोगो से है ।

राष्ट्रपति निर्वाचन मे नेपाल मे गणतंत्र के लिए लम्बी अवधि से संघर्षरत माओवादी उम्मेदवार राम राजा प्रसाद सिँह करीब 20 मत कम ला कर हार गए ।

Saturday, July 19, 2008

हिमवंत की शुरुवात

भारत-नेपाल के धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनैतिक सम्बन्धो के महत्व की अनुभुती रखने वाले बन्धुओ से आग्रह है की इस कार्य को आगे बढाने के लिए मुझे अपने अमुल्य सुझाव भेजे ।