Monday, July 21, 2008

रामबरण यादव नेपाल के पहले राष्ट्रपति निर्वाचित

काठमांडौ 21 जुलाई । आज नेपाल की नव निर्वाचित सँविधान सभा ने डा. रामबरण यादव को बहुमत से देश का पहला राष्ट्रपति निर्वाचित किया । इसी प्रकार से श्री परमानन्द झा उप-राष्ट्रपति निर्वाचित किए गए है ।

राजा महेन्द्र के बाद के शाहवंशी राजाओ के समय मे नेपाल मे बहुसंख्यक मधेसीयो को दोयम दर्जे का नागरिक मानकर उनके साथ भेदभाव और उत्पीडन किया जाता था । एसे मे नेपाल मे मधेसी व्यक्तियो का राष्ट्रपति और उप- राष्ट्रपति निर्वाचित होना नए नेपाल की सृजना का संकेत देता है । मधेसी का अर्थ बिहार तथा उप्र की सिमा से सटे प्रदेश मे रहने वाले लोगो से है ।

राष्ट्रपति निर्वाचन मे नेपाल मे गणतंत्र के लिए लम्बी अवधि से संघर्षरत माओवादी उम्मेदवार राम राजा प्रसाद सिँह करीब 20 मत कम ला कर हार गए ।

4 comments:

  1. Aajhi aapke blog kaa pata mila....ab nirantar aya karungi,aur aanand uthyaa karungi...!Mubarak ho!
    Shama

    ReplyDelete
  2. You have given a good news .Thanks

    ReplyDelete
  3. हिन्दी चिट्ठाजगत में आपका स्वागत है. नियमित लेखन के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाऐं.

    वर्ड वेरिपिकेशन हटा लें तो टिप्पणी करने में सुविधा होगी. बस एक निवेदन है.

    ReplyDelete
  4. बहुत अच्छा लगा आपका चिट्टा देखकर, लिखते रहें....

    सस्नेह -
    सजीव सारथी,
    www.podcast.hindyugm.com

    ReplyDelete

Comments