Friday, October 17, 2008

रुपये की हालत खराब

अमेरिका मुद्रा के तुलना में भारतीय रुपया लगातार गिर रहा है । कल, भारतीय रुपैया ४५ पैसा टुटकर प्रति डलर भा.रु. ४८/५३ पर बंद हुआ । व्यवहार में नेपाली रुपया भी भारतीय रुपये को आधार मान कर अन्य मुद्राओ से अपना अनुपात निश्चित करता है । इसलिए नेपाली रुपया का भी उसी अनुपात मे अवमुल्यन हुआ है । प्रति अमेरीकी डलर नेपाली रुपए का मुल्य आज ने.रु. ७८/७९ रहा । लेकिन बंगलादेश, पाकिस्तान तथा श्रीलंका मे अमेरीकी डलर का मुल्य पुर्व स्तर पर यथावत है । इसलिए भारत तथा नेपाल से इन देशो में हाने वाले निर्यात करीब २० प्रतिशत सस्ते हो जाएंगे । वैसे ही आयात २० प्रतिशत महंगें हो जाएंगें ।

दक्षिण एसिया की गरीबी में वैश्विक वित्तीय प्रणालीका बहुत बडा हाथ है । दक्षिण एसिया के देशों को यूरो के तर्ज पर समान मुद्रा बनाने पर विचार करना चाहिए ।

No comments: