भारत कें ६१ वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर भारत सरकारद्वारा नेपाल के विभिन्न भाग में अवस्थित अस्पताल, परोपकारी संस्थाओं, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओ को लगभग ३ करोड मुल्य की तीस एम्बुलेन्स, आठ बसें और बडे परिमाण में शैक्षिक सामाग्रीओ का बितरण किया गया है । काठमाण्डौ स्थित भारतीय राजदुतावास तथा वीरगंज स्थित महाबाणिज्य दुतावास द्वारा आयोजित कार्यक्रमो में १५ अगस्त के दिन आयोजित कार्यक्रम में इन्हे हस्तांतरित किया गया है ।
भारत पिछले १५ बर्षो में नेपाल में २०० से अधिक एम्बुलेन्स बितरण कर चुका है । नेपाल के विकास में भारत गहरी अभिरुची लेता है तथा अस्पताल, विद्यालय, सडक आदि के निर्माण मे नेपाल को भरपुर सहयोग देता है ।
2 comments:
आप ने बहुत अच्छी जानकारी दी है ..शुक्रिया ...
अच्छी जानकारी, बस आप थोड़ा सुधार करे, क्योंकि यह ६१ वा स्वतंत्रता दिवस था, ६२ वा नही.
Post a Comment