Sunday, August 17, 2008

नेपाल में भारतीय स्वतंत्रता दिवस

भारत कें ६१ वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर भारत सरकारद्वारा नेपाल के विभिन्न भाग में अवस्थित अस्पताल, परोपकारी संस्थाओं, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओ को लगभग ३ करोड मुल्य की तीस एम्बुलेन्स, आठ बसें और बडे परिमाण में शैक्षिक सामाग्रीओ का बितरण किया गया है । काठमाण्डौ स्थित भारतीय राजदुतावास तथा वीरगंज स्थित महाबाणिज्य दुतावास द्वारा आयोजित कार्यक्रमो में १५ अगस्त के दिन आयोजित कार्यक्रम में इन्हे हस्तांतरित किया गया है ।

भारत पिछले १५ बर्षो में नेपाल में २०० से अधिक एम्बुलेन्स बितरण कर चुका है । नेपाल के विकास में भारत गहरी अभिरुची लेता है तथा अस्पताल, विद्यालय, सडक आदि के निर्माण मे नेपाल को भरपुर सहयोग देता है ।

2 comments:

Anwar Qureshi said...

आप ने बहुत अच्छी जानकारी दी है ..शुक्रिया ...

Anonymous said...

अच्छी जानकारी, बस आप थोड़ा सुधार करे, क्योंकि यह ६१ वा स्वतंत्रता दिवस था, ६२ वा नही.