Tuesday, August 26, 2008

हिमालय हमारे ऋषियों की तपोभूमि

हिमालय एक पर्वत शृंखला है यह शृंखला भुटान से शुरु हो कर नेपाल, तिब्बत, भारत, पाकिस्तान एवम अफगानिस्तान के तक फैली हुई है । यह अपनी ऊँची चोटियों के लिये प्रसिद्ध है। हिमालय संस्कृत के हिम तथा आलय से मिल कर बना है जिसका शब्दार्थ बर्फ का घर होता है। हिमालय भारतीय योगियों तथा ऋषियों की तपोभूमि रहा है । हिमालय मे कैलास पर्वत पर भगवान शिव का वास है ।

विश्व का सर्वोच्च शिखर माउंट एवरेस्ट हिमालय की ही एक चोटी है। एभरेष्ट नामाकरण भारत मे रहे एक अंग्रेज सर्भेयर जनरल के नाम पर सन 1865 मे किया गया था । नेपाली मे इसे सगरमाथा कहते है । तिब्ब्ती भाषा मे इसे चोमोलुङ्गमा (झो मो लाङमा) कहते है । समुन्द्र की सतह से इसकी उंचाई 29028 फिट है ।

आधुनिक विज्ञान के मान्यता अनुसार भारतीय भु-खड के निरन्तर उतर के तिब्ब्ती भु-खंड की तरफ खिसकने से कोई 600 लाख वर्ष पहले हिमालय पर्वत शृंखला का निर्माण हुआ था । वैज्ञानिक कहते है की यह भु-खंड आज भी खिसक रहा है जिसके कारण हिमालय पर्वत शृंखला की उंचाई निरंतर बढ रही है ।

1 comment:

Udan Tashtari said...

बहुत बढ़िया जानकारी ..

कृपा वर्ड वेरिफिकेशन हटा लेवे.. टिप्पणी देने में सुविधा होगी.