इतनी ऊँची इसकी चोटी कि सकल धरती का ताज यही। पर्वत-पहाड़ से भरी धरा पर केवल पर्वतराज यही। अंबर में सिर, पाताल चरण है । मन इसका गंगा का बचपन है। इस हिमालय की गोद मे बसा देश नेपाल । भारत और नेपाल के लोगो के बीच विशेष प्रकार के सम्बन्ध है । सरकारेँ या मिडिया इस विशेष प्रकार के रिश्ते को समझ पाने मे असमर्थ रही है । यह एक कोशिश है नेपाल की वास्तविकताओ को आप तक पहुँचाने की . . . . . . .
Saturday, November 29, 2008
आतंकवाद के मुद्दे का राजनितीकरण क्यौ नही
आतंकवाद देश के सामने एक बडी चुनौती है । इस मुद्दे के राजनितीकरण से कांग्रेस चिन्तीत है । क्योकी विगत में वोट बैंक तथा तुष्टीकरण की राजनिती की वजह से हीं देश में जेहादी आतंकवाद को बढावा मिला है । आतंकवाद के मुद्दे मे खुद को सुरक्षित करने के लिए ही कांग्रेस ने हिन्दुओ पर झुट्ठे आरोप गढे थें। इस बात को हमें समझना होगा ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment