Monday, September 15, 2008

भारत-नेपाल सिमा पर एस.एस.बी की कडाई

भारत-नेपाल की सिमा ऐसी है कि अगर आप सिमा पार करे तो आप को एहसास हीं नही होगा कि आप अंतराष्ट्रिय सिमा पार कर रहे है । भारत-नेपाल के बीच खुल कर अनाधिकृत व्यापार भी होता आया है । दोनो तरफ की पुलिस इस प्रकार के व्यापार के लिए तस्करो से सहयोग ले उनको लाईन देती रही है । ईस अवैध कारोबार मे सिमा पर दोनो तरफ अवस्थित स्थानिय गावों के लोग संलग्न रहते है । लेकिन हाल के दिनो मे भारत-नेपाल सिमा पर भारत की और तैनात एस.एस.बी लोगो के साथ बेहद कडाई के साथ पेश आ रही है । पकडे जाने पर उनकी ऐसी पिटाई होती है की वह कई दिन तक बिस्तर से उठने के काबिल नही रहते ।


भारत नेपाल के बीच खुली सिमा दोनो देशो के लोगो मे अति मित्रतापुर्ण सम्बन्धो के लिए वरदान साबित हुआ है । लेकिन इस का फायदा उठा कर आतंकवादी नेपाल के रास्ते भारत प्रवेश करने और जाली नोटो का कारोबार फैलाते रहे है । इस कारण सिमा पर चौकसी बढाना दोनो देशो के हित मे है । लेकिन सिमा के दोनो और रहने वाले ग्रामीणो के साथ भारतीय और नेपाली सुरक्षाबल सुमधुर एवम शिष्ट व्यवहार करें यह भी जरुरी है।

No comments: