भारत द्वारा नेपाल के उत्पादनो को आयात कर मुक्त भारत प्रवेश का छुट दिया गया है । लेकिन नेपाल इस सुविधा का लाभ उठा कर स्वदेशी कच्चे माल पर आधारित उद्योग लगाने की बजाए, विदेशी कच्चे माल से समान तयार कर भारत भेज रहा है ।
मलेशिया से पाम आयल आयात कर के शुन्य आयात शुल्क पर भारत भेजने का धंधा नेपाल के जोरो पर चल रहा है । इस प्रकार नेपाल के मार्फत् मलेसियाई पाम आयाल को भारत मे शुन्य आयात शुल्क पर भारत प्रवेश मिल रहा है । इस निती के कारण एक तरफ भारत की मलेसिया पर कुटनैतिक पकड कमजोर हो रही है, जिस की मार मलेसिया मे भारतीयो को झेलनी पड रही है । दुसरी तरफ भारत के तेलहन उत्पादन करने वाले किसान एवं उद्योगो को भी मार झेलनी पड रही है ।
No comments:
Post a Comment